बिजनौर के नगीना में एक बाइक और स्कूटी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया। स्कूटी 15 साल का किशोर चला रहा था और, उसकी मां पीछे बैठी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया।
दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के नगीना रायपुर मार्ग पर देर रात उस वक्त हुआ जब गांव मलकपुर सहसू की रहने वाल पिंगला पत्नी डालचंद अपने बेटे निखिल के साथ स्कूटी से जा रही थी। जैसे ही वह नगीना रायपुर मार्ग पर गांव अल्हैदादपुर के सामने पहुंचे, तो सामने से आ रही बाइक ने स्कूटी से टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी पिंगला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि निखिल और बाइक पर सवार नजीबाबाद क्षेत्र के गांव उदलवाला निवासी कुलदीप घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नगीना लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में निखिल की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।