चांदपुर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भागलपुर निवासी वीर सिंह शिवसेना के नेता है उनको अब इस बात के लिए जाना जाने लगा है कि, वह किसी भी दुर्घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं तथा घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाते हैं। शिवसेना नेता वीर सिंह ऐसे कार्य में कतई संकोच नहीं करते जहां यह डर हो कि पुलिस हमें उल्टा फंसा देगी परंतु शिवसेना नेता छोटी दुर्घटना से लेकर बड़ी दुर्घटना कि सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचते हैं तथा, जो काम पुलिस को करना चाहिए वह स्वयं करके एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। किसी भी दुर्घटना ग्रस्त को अस्पताल पहुंचाने पर नाम, पता लिखा जाता है। अधिकांश मामलों में उल्टे पुलिस उस व्यक्ति से ही पूछताछ करने लगती है। जिसने घायलों की मदद की है, इसलिए कोई व्यक्ति घायल की मदद करने में कट रहता है, परंतु वीर सिंह इस मामले में सबसे आगे हैं। फरमान पुत्र उस्मान निवासी जलाउद्दीनपुर की माहे से टक्कर हो जाने के कारण घायल हो गया था। सूचना पर वीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल फरमान को एक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिलाया तथा के घर सूचना दी। दो महापुर वीर सिंह को परिवहन विभाग ने दुर्घटना में घायलों की मदद करते हुए उनको प्राथमिक उपचार दिलाने पर लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था। जिला प्रशासन ने भी वीर सिंह को सम्मानित किया था। वीर सिंह का कहना है कि, अगर हम किसी घायल की मदद करके उसका जीवन बचा रहे हैं तो, इससे बड़ा धर्म और कोई नहीं है।