रेहड़ क्षेत्र में हो रहें गुलदार के हमलों से क्षेत्रीय जनता के मन में दहशत व्याप्त हैं। वन क्षेत्र से निकल प्यास बुझाने आबादी की ओर आया एक वन्यजीव पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घर के नजदीक घायल वन्यजीव का शव पड़ा होने की सूचना गृहस्वामी ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वन्यजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा रेहड़ के मौहल्ला कुरैशियान निवासी तस्लीम अहमद पुत्र बुन्दू अहमद के इंटर कालेज मार्ग स्थित घर के चबूतरे पर गुरूवार की तड़के घायल अवस्था में हिरन की प्रजाति चीतल का शव पड़ा मिला। घनी आबादी में चीतल का शव पड़ा मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें बीट प्रभारी मजरूल हसन, वन रक्षक विपिन कुमार, वन श्रमिक सन्नी कुमार व गौरव ने चीतल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय कासमपुरगढ़ी भेज दिया। बीट इंचार्ज मजरूल हसन ने बताया कि कस्बे के नजदीक में अमानगढ़ रेंज होने के कारण चीतल आबादी की ओर आ गया होगा, इसी दौरान गुलदार ने चीतल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।