पांडव नगर पुलिस चौकी पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए दो कैमरे

0
406

चांदपुर थाना अंतर्गत आने वाली पांडव नगर पुलिस चौकी पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए दो कैमरे। कैमरो से होगी आने जाने वालों की पूरी तरह निगरानी। घटना को अंजाम देकर मेरठ की ओर भागने वाले अब जल्दी पकड़े जाएगे। दरअसल पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पांडव नगर पुलिस चौकी पर सीसी कैमरे लगवा दिए हैं। अब पुलिस को किसी भी प्रकरण में छानबीन करने की काफी सुविधा मिल गई है। थाना पुलिस कोतवाली चांदपुर से 13 किलोमीटर दूर पांडव नगर पुलिस चौकी पर विभाग ने दो कैमरे लगवाए गए हैं। जिनका सीधा संबंध पुलिस कोतवाली चांदपुर से है। यह कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे। इस चौकी के सामने से मेरठ को आने जाने वाले वाहन एवं राहगीर गुजरते हैं। आए दिन अनेको प्रकार की घटनाएं घटती रहती है। जिसमें पुलिस को सी सी फुटेज की बहुत आवश्यकता होती है। पुलिस महकमे ने पांडव नगर पुलिस चौकी को भी सीसीटीवी कैमरा युक्त बना दिया है। खादर क्षेत्र में किसी भी घटना को अंजाम देकर मेरठ की ओर भागने वाले इन कैमरों में कैद हो जाएंगे। जिसकी तह तक पहुंचने में यह कैमरे काफी मदद करेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार चांदपुर से मेरठ की दूरी लगभग 66 किलोमीटर है, इस मार्ग में गंगा जी का पुल पड़ता है तथा अधिकतर क्षेत्र गैर आबादी वाला है, 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी आबाद ग्राम नहीं है। ऐसे क्षेत्र में लोग घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं। इसलिए इस चौकी को सीसीटीवी कैमरा युक्त बनाया गया है। कैमरा लगने से घटनाओं में वृद्धि पर लगाम लगेगी।