बिजनौर में गुलदार के आए दिन हमले से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। खेत पर काम कर रहे एक बुजुर्ग किसान को गुलदार ने अपना शिकार बनाते हुएं उसकी जान ले ली खेत खलियान में काम कर रहे किसानों से लेकर रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक के बाद हमलों का सिलसिला जारी हैं। हालात अब ये हैं की गुलदार की दहशत के चलते रातों रातों लोगों की नींद उड़ चुकी हैं।
दरअसल अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव सिरवासूचंद के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान तंगुल सिंह सैनी जो रोजाना की तरह सुबह घर से खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल गए थें। दोपहर के वक्त अचानक ईंख के खेत में छिपे गुलदार ने बुजुर्ग किसान पर पीछे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खेतों से होकर गुजर रहे किसानों ने बुजुर्ग किसान का शव पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गईं मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।