चांदपुर तहसील के ग्राम खानपुर खादर के एक खेत में गेहूं की कटाई करते समय मजदूरों को नर कंकाल दिखने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। खेत के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। नर कंकाल मिलने की सूचना पर निकट के ग्राम रायपुर खादर के लोग भी एक लापता व्यक्ति की तलाश में घटनास्थल पर पहुंचे। नर कंकाल के कपड़ों से रायपुर खादर के लोगों ने मृतक की पहचान करके बताया कि यह कंकाल कल्याण सिंह 38 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी रायपुर खादर तहसील चांदपुर का है। जो मानसिक रोगी होने के साथ अविवाहित था और घर से लगभग 20 दिन से लापता था। नर कंकाल को देखने से लग रहा था। कि इसकी मृत्यु लगभग काफी दिन पहले हुई है जिसके शरीर का मांस कुत्तों व गिदड़ो ने खाकर केवल हड्डी ही छोड़ी हैं। मृतक के भाई ने कपड़ों से पहचान करते हुए पुलिस को बताया कि यह कपड़े मेरे थे। जिनको पहनकर कल्याण सिंह घर से 28 दिन पहले गायब हो गया था यह कंकाल किसका है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने निशानदेही व हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।