चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व की शिकायतों के निस्तारण का अवलोकन किया। जिसमें कई विभागों की शिकायतों मे पाया कि निस्तारण में पारदर्शिता नहीं है और न ही शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट किया गया है। कई कई विभागों के अधिकारियों को सभागार में खड़ा करके फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि तहसील दिवस में आई शिकायतों का पारदर्शिता से शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरती है। उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या देखकर भी नाराज हुए, उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगर इमानदारी से कार्यालय में बैठे और शिकायतों का निस्तारण करें तो संपूर्ण समाधान दिवस में इतनी बड़ी संख्या में फरियादी नहीं आएंगे। तहसील दिवस में कुल 59 शिकायतें आई जिसमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।