बिजनौर में एक परिवार इन दिनो एक कुख्यात बदमाश के खौफ में जीने मरने को मजबूर है दरअसल स्योहारा थाना क्षेत्र के राना नंगला गांव निवासी एक परिवार ने 1 लाख के ईनामी बदमाश आदित्य व उसके गैंग से खौफजदा होकर जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, दअरसल इस परिवार के दो लोगो की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद परिजनो ने डीएम आफिस में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, स्योहारा पुलिस ने आज पीड़ित परिवार को रास्ते से ही हिरासत में ले लिया और उन्हे जिलाधिकारी के पास ले गई, जहां पीड़ित परिजनो और जिलाधिकारी के बीच काफी देर तक बात चीत हुई
बताते चले कि 11 माह पूर्व मुखबिरी के शक में आदित्य गैंग ने इस परिवार के मुकेष नामक एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, आरोप है कि पीड़ित परिवार ने छोटे बड़े सभी अधिकारियों से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, उधर पीड़ित परिवार मुकेश की हत्या से उबर पाता इतने आदित्य गैंग के सदस्यो ने मुकेश के भाई राकेश को भी बेरहमी से कत्ल कर मौत के घाट उतार दिया, परिवार के दो लोगो की हत्या के बाद पूरे परिवार ने आज कलैक्ट्रेट में आत्मदाह करने की घोशणा की थी, मामले को लेकर कलैक्ट्रेट में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई लेकिन इससे पहले पीड़ित परिवार कलैक्ट्रेट पहंुचता, स्योहारा पुलिस ने इन्हे रास्ते में से ही हिरासत में ले लिया और अपने साथ डीएम आफिस ले आई, डीएम ने पीड़ित परिजनो से काफी देर तक बात की और हर प्रकार से परिवार की मदद का आष्वासन दिया