मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक व जनप्रतिनिधियों से लिए सुझाव

0
304

Clink On The Link Full Video : https://fb.watch/fj72HURawx/


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल के सभी जनपदों के माननीय विधायक व जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए। बिजनौर के माननीय विधायक श्री ओम कुमार नहटौर व मा0 विधायक अशोक राणा धामपुर ने कहा कि बिजनौर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अमानगढ़ का गेट खोल जाने से बिजनौर को अभूतपूर्व फायदा होगा।
माननीय विधायक सुशांत सिंह ने कहा कि कोतवाली ब्लॉक व धामपुर तहसील मानक से कई गुना बढ़ी है इसको छोटा किया जाए जिससे वहां के किसानों व ग्रामीणों व आमजन को फायदा होगा। माननीय विधायक सुचि चौधरी ने कहा कि 62 करोड़ के स्टड की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मंडावर-किरतपुर मार्ग को ठीक कराया जाए। उन्होंने कहां की डिग्री इंटर कॉलेज में स्टाफ की कमी को पूर्ण कराया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव व्यापारिक होते हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के मामले लंबित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी जिसका कार्य है उसे पूरी गंभीरता के अनुसार करे।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए इसमें किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी टैक्सपेयर का पैसा है उसका एक- एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जाते हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा उसक भौतिक सत्यापन भी आवश्यक रूप से कराया जाए।