धामपुर में पिछले दिनों जैतरा फाटक के पास खोखे ध्वस्ति करण में उस वक्त नया मोड़ आया जब नगर पालिका से दो भूखण्ड एलोटमेंट कराकर 15 साल से किराया जमा करने वाले डाक्टर दिनेश प्रयास हाॅस्पिटल के मालिक ने एसडीएम कोर्ट में धरना देकर इंसाफ की मांग की, उनका कहना है कि खोखे वालो ने चेयरमैन और प्रशासन से मिलकर अपने पुराने खोखे तोड़कर मेरी एलोटमेंट हुई संपत्ति पर जबरदस्ती नये खोखे बनवा रहे हैं, उनका यह भी कहना है कि अगर मेरे साथ इंसाफ नही किया गया तो हम जिला स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी भाजपा प्रशासन और पुलिस कमेटी की होगी,
उधर जब इस मामले में चेयरमैन राजू गुप्ता और भाजपा नगराध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल से बात की गई तो उनका कहना है कि खोखे पुराने रखे हुए हैं और एलोटमेंट बाद में कराया गया है इसके बाद भी हम गरीब खोखे वालो के साथ है और कुछ भी गलत नही होने देंगे, उधर जब इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और इंसाफ ही किया जायेगा, दोशियों के खिलाफ कड़ी कारवाही की जायेगी