महाशिवरात्रि पर्व पर स्योहारा में बैठक

0
328

स्योहारा में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर ने थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर क्षेत्र में मुख्य रोड पर कावड़ियों के लिए लगने वाले शिविर तथा अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर पाल की नहर से लेकर सहसपुर चौकी तक लगभग एक दर्जन कावड़ियों के शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविर में नहर पर लगने वाला शिविर, ग्राम चंचल पुर में लगने वाले शिविर, ग्राम ज़िल्ला सलेमपुर में लगने वाले शिविर, धामपुर चुंगी पर नगर पालिका के द्वारा लगाया जाने वाला शिविर, मोहल्ला पटवारीयान शिव मंदिर पर लगाया जाने वाला सिविर, प्रजापति धर्मशाला पर लगाया जाने वाला शिविर, आर एसपी रोड पर व्यापारियों द्वारा लगाया जाने वाला शिविर, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में प्रभारी द्वारा लगाया जाने वाला शिविर, बिश्नोई मंदिर पर लगाया जाने वाला शिविर तथा मंगल लिपि फार्म हाउस पर लगाने वाला शिविर के अलावा स्योहारा रेलवे स्टेशन परिसर पर लगाए जाने वाले शिविर पर चर्चा की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए सभी स्थानों पर पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा दो वाहन 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे। उन्होंने जनता से कांवरियों को सहयोग देने की अपील की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महाशिवरात्रि तक मुख्य रोड पर मुर्गे और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील, अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र कुमार पांडे, नीटू जोशी, वैभव रस्तोगी, कुस रस्तोगी व्यापार मंडल के मनोज भटनागर, ताहिर व्यवसाय, राजपाल प्रजापति आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।