जनपद बिजनौर की थाना धामपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने शातिर नेपाली फर्जी तान्त्रिक को ठगी के रूप्यों और आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल थाना धामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि धामपुर क्षेत्र में किसी नेपाली व्यक्ति द्वारा लेागों को प्रलोभन देकर व झूठ बोलकर ग्रह क्लेश मिटाने के नाम पर, शादी करवाने के लिए, भूत प्रेत आदि की समस्या और संतान प्राप्ति सहित विभिन्न समस्याओं आदि का प्रलोभन देकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा था और उन्हें अपने जाल में फंसाकर ठगी की जा रही थ्ज्ञी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्योहारा धामपुर मार्ग पर स्थित केदारपुर कुण्डीपुरा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है। साथ ही पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर करीब 5 लाख 32 हजार रूप्ये की नगदी, आभूषण बिहार के एक पते का आधार कार्ड आदि बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार इससे पूर्व में भी अभियुक्त बिहार में ठगी करके फरार हुआ था जिसके बाद अभियुक्त धामपुर क्षेत्र में झूठ बोलकर और प्रलोभन देकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त को रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी।