प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अटकलों पर लगा विराम

0
293

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी हाईकमाना द्वाराप्रत्याशियों की घोषणा के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया। दरअसलप्रत्याशियों की घोषणा से पहले प्रत्येक सीट से कई दावेदारों को लेकर असमंजसकी स्थिति बनी हुई थी। अलग-अलग सीटों से प्रत्याशी टिकट लेने के लिए जोरआज़माईश करते नज़र आ रहे थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के द्वारा 107सीटों पर टिकट की घोषणा की गई जिसमें जनपद बिजनौर की आठों सीटों केप्रत्याशी घोषित कर दिये गये। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही समर्थकोंपदाधिकारियों और प्रत्याशी की कतार में शामिल नेताओं के बीच असमंजस कीस्थिति भी साफ हो गई। भारतीयजनता पार्टी ने कुछ नये व कुछ पुराने चेहरों पर विश्वास जताते हुए बिजनौर सदर सीटसे विधायक सूची चैधरी, नगीना सीट से पूर्व सांसद यशवन्त सिंह, धामपुर सेविधायक अशोक कुमार राणा, चांदपुर से कमलेश सैनी, नूरपुर से पूर्व विधायकदिवंगत लोकेन्द्र सिंह चैहान के भाई सीपी सिंह, नजीबाबाद से पूर्व विधायक एवंसांसद रहे राजा भारतेन्द्र सिंह, बढ़ापुर से विधायक सुशांत सिंह तथा नहटौरसीट से विधायक ओम कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट की घोषणाहोते ही प्रत्याशियों के समर्थक और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वाराप्रत्याशियों को फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। खासबात यह है कि भाजपा ने इस चुनाव में पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जतायाहै। जनपद की कई विधानसभा सीटों पर कुछ ऐसे नए चेहरे भी सामने आ रहे थे जोजनता के बीच पकड़ बना चुके थे।

Leave a Reply