धामपुर में पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी बेघरों हेतु आश्रय योजना के अंतर्गत धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने निर्माणाधीन 50 बैड के आश्रय गृह का लोकार्पण कर धामपुर नगर पालिका के सुपुर्द किया। इस आश्रय स्थल के निर्माण के बाद सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को राहत पहंचेगी ।
आपको बता दें कि नहटौर रेलवे फाटक के निकट शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी बेघरों हेतु 01 करोड़ 61 लाख रूप्ये की लागत से नगर पालिका परिषद की भूमि पर आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया है। इस भवन का निर्माण विगत 11 दिसंबर 2018 को शुरू होकर 10 नवंबर 2019 को पूरा हो गया था। लेकिन निर्माण के बाद करीब दो वर्ष तक यह भवन नगर पालिका को हैंडओवर न होने के कारण सफेद हाथी बना हुआ था। चेयरमैन राजू गुप्ता ने करीब दो माह पहले जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिलकर इस आश्रय स्थान को लगर पालिका को हैंडओवर कराने की मांग की थी, ताकि बेघरों को छत मुहैया हो सके। चैयरमेन के अथक प्रयास के बाद इस भवन का उद्घाटन धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस आश्रय स्थल 10 बैड महिलाओं के लिए 6 बैड दिव्यांगों के लिए 10 बैड पुरूषों के लिए बनाये गये हैं। कुल मिलाकर इस आश्रय स्थल में 50 बैड हैं।