अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग

0
300

रेहड़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला में बीती रात एक पशुशाला में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में  आकर पशुशाला में बंधे नौ बे जुबान पशु और वहां रखा जरूरी सामान जलकर राख हो गया। हादसे के पीड़ित ने राजस्व प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है।
पीड़ित बिन्दर सैनी ने बताया कि वो तीन भाई तथा पिता एक साथ घर में रहते हैं और सभी मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने घर में ही छप्पर डालकर एक पशुशाला बना रखी है जिसमें उनकी बकरियां बंधी रहती हैं। बीती रात जब परिवार के लोग सोये हुए थे तभी अचानक पशुशाला में आग लग गई। जब तक वह आग बुझानेका प्रयास करते छप्पर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बाद में शोर मचाने पर आये पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पशुशाला में बंधे पशु और वहां रखा अनाज सहित जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया। हादसे के बाद पीड़ित ने राजस्व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
वहीं इस मामले में हल्का लेखपाल अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर नुकसान की जांच कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।