बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांति, सुव्यवस्थित एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांति, सुव्यवस्थित एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और उसके लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है ताकि निर्वाचन के समय पर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए और सभी तैयारियां पूरे मानक के अनुसार हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत प्रशिक्षण स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है और व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अधिशासी अभियन्ता सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे