जनपद बिजनौर की थाना नगीना देहात पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण और बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नगीना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मतवाली के जंगल में अवैध शराब की भट्टी लगाकर शराब का निष्कर्षण कर रहे अभियुक्त परमजीत उर्फ पम्पा को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 242 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये। पुलिस के अनुसार मोके पर करीब 2290 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया है।