चांदपुर नगर के मौहल्ला पतियापाड़ा में पानी की निकासी न होने से जलभराव की स्थिति बन गई है। एक तरफ तो गांधी जयंती के मौके पर सभी नगर पालिकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने की बात की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर की चांदपुर नगर पालिका की लापरवाही सामने आ रही है। चांदपुर के मौहल्ला पतियापाड़ा में कई महीनों से लगातार सड़कों पर पानी भरा है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत होने के बावजूद भी पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए कोई कार्यवाही नही की जाती। जहां प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वच्छता अभियान पर लाखों करोड़ों रूप्ये खर्च कर रही है वहीं आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि चांदपुर नगर में जलभराव की समस्या से लोग कितने परेशान हैं। इस मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा।