राशन डीलर के चुनाव से असंतुष्ट हैं ग्रामीण

0
285

रेहड़ में चार दिन पूर्व सादकपुर में राशन डीलर के चुनाव में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते दूसरे समूह से जुड़ी महिलाओ ने सीएम  पोर्टल पर शिकायत  कर दोबारा चुनाव की मांग की है। उन्होंने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
16 सितम्बर को इंटर कॉलिज सादकपुर में खुली बैठक में  राशन डीलर का चुनाव कराया गया था।जिसमे कान्हा आजीविका सहायता समूह तथा वैष्णवी आजीविका सहायता समूह से जुडी महिलाये शामिल हुई थी। चुनाव में कान्हा सहायता समूह के पक्ष में 44 तथा वैष्णवी के पक्ष में 43 समर्थक रहे थे। चुनाव के अगले दिन ही  वैष्णवी समूह की समर्थक महिलाओ ने  एक समूह के पक्ष में मतदान व धांधली का आरोप लगाया था इसे लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल व एडीएम धामपुर को शिकायती पत्र देकर फिर से चुनाव कराने की मांगभी  की थी।।रविवार को गांव के रामलीला मैदान के दर्जनों महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन कर कहा यदि दोबारा निष्पक्ष चुनाव नही किया जाता है तो वो शीघ्र ही डीएम के समक्ष अपनी समस्या रखकर फिर से चुनाव की माग करेंगी उन्होंने डीएम के नाम ज्ञापन भी देने की बात कही है।इस अवसर पर ज्योति, पुष्पा,मिथलेश, हेमवती, गायत्री, ,शिखा, रेखा, मोनिका आदि दर्जनों महिलाये उपस्थित रही।उधर बीडीओ  अम्बरीष कुमार ने कहा है की यदि शिकायत मिलती है तो पीड़ित पक्ष को सुना जाएगा साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।