360 साल पुराने किले पर पहली बार फहराया गया झंडा

0
341

 

 

देश भर के साथ जहां जनपद भर में भी स्वाधीनता का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं नजीबाबाद के नजीबुद्दौला किले में भी पहली बार तिरंगा फहराया गया, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय लोगो ने 360 साल पुराने इस किले में आजादी का जश्न मनाया और पहली बार यहां तिरंगा फहराया, जानकारी है कि 1947 में देश आजाद होने के बाद पहली बार इस किले पर झंडा फहराया गया है नजीबुद्दौला का ये किला सुल्ताना डाकू के किले के नाम से भी जाना जाता है इस इलाके के रहने वाले लोगो की माने तो किला 360 साल पुराना है और नवाब नजीबुद्दौला ने बनवाया था, लेकिन किले पर कुछ समय तक सुल्ताना डाकू का कब्जा रहा तो इस किले को सुल्ताना डाकू के किले के नाम से भी जाना जाने लगा, आजादी के ७२वे पर स्थानीय लोगो ने पहली बार यहां तिरंगा फहराया और अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए आजादी का जश्न मनाया