स्वतंत्रता दिवस पर किया गया पौधारोपण

0
273

 

 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धामपुर शुगर मिल में पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया, पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ एमएलसी अशोक कटारिया और डीएसएम ग्रुप के कार्यकारी अधिकारी संदीप शर्मा ने बैगास यार्ड में पौधारोपण कर किया, अभियान के अंर्तगत शुगर मिल द्वारा 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही पौधो को लगााने के बाद उनकी देखरेख पर भी विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया जा रहा है अभियान के तहत अब शुगर मिल के केन यार्ड, कृषि फार्म, कालोनी प्रांगण कैमिकल यूनिट परिसर और शकुंतला शिशु लोक में 600 पौधे रोपित किये जा चुके है जबकि बाकी बचे 500 पौधे बैगास यार्ड में लगाये जा रहे है, अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिये छायादार और पर्यावरण को संतुलित करने वाले पौधे जैसे नीम, पीपल, जामुन, बकैन, शीशम, अर्जुन व पिलखन आदि के पौधे लगाये गये है, इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के अधिकारियों और जागरूक नागरिक मंच के सदस्यो ने एमएलसी अशोक कटारिया और डीएसएम ग्रुप के सीईओ संदीप शर्मा को बैच लगाकर सम्मानित किया, इस दौरान कार्यक्रम में फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा आजााद सिंह, निष्काम गुप्ता, ओपी वर्मा, मनोज चैहान, डा0 शंकर लाल शर्मा, सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी और जागरूक नागरिक मंच के सदस्य मौजूद रहे