जनपद संभल के चंदौसी में नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा अधिशासी अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ क्षेत्रीय दुकानदारों ने नगर पालिका पर तानाशाही और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अभियान का विरोध किया लेकिन पालिका टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर बनवाये गये निर्माण को जे.सी.बी. की मदद से ध्वस्त करा दिया। इसी दौरान एक दुकानदार ने उस समय पालिका टीम और पुलिस प्रशासन को चैंका दिया जब टीम उसकी मिष्ठान भण्डार की दुकान के आगे अतिक्रमण हटाने पहुंची। मिष्ठान भण्डार के स्वामी पालिका टीम और पुलिस की मौजूदगी बुल्डोज़र के सामने आकर अपनी पहुंच और आत्मदाह की धमकी देने लगा। इसपर काफी नांेक झोंक का माहौल बन गया और लम्बे समय तक चली जद्दोजहद के बाद एक हज़ार रूप्ये की अतिक्रमण शुल्क की रसीद काट कर पालिका टीम ने मौखिक रूप से दो दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया।