गाय को बचाने के प्रयास में कार खाई में गिरी

0
283

अफज़लगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी में नैशनल हाईवे पर उस समय एक हादसा हो गया जब गाय को बचाने के प्रयास में रूड़की के व्यापारियों की एक कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि खाई में पानी कम होने के कारण कार सवार व्यापारियों को कोई नुकसान नही हुआ।
रूड़की निवासी कार सवार व्यापारी कृष्ण अरोड़ा ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल कोर्ट में केस से संबंधित किसी कार्य के लिये गये थे। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह भूतपुरी के निकट पहुंचे अचानक कार के सामने एक गाय आ गई जिसको बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी सड़क किनारे बने नाले को पार करते हुए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने कार सवार व्यापारियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि निराश्रित पशुओं के सड़कों पर घूमने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने ऐसे पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग की है।