जनपद बिजनौर में राशन डीलर सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। एक तरफ तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब पात्र कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिये जाने के आदेश दिये गये हैं। लेकिन कुछ राशन डीलर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं।
ताज़ा मामला है हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव जोगी औंधा का जहां ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाया है कि राशन डीलर प्रति यूनिट 5 किलो की जगह राशन डीलर केवल चार किलो राशन दे रहा है। अगर उससे इस मामले में कुछ पूछा जाये तो वह कार्ड धारकों को धमकाता है। जोगी औंधा के ग्रााम प्रधान के अनुसार ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत गांव के प्रधान से भी की जिसको गंभीरता से तेले हुए ग्राम प्रधान ने राशन डीलर से इस मामले में बात की तो राशन डीलर ने ग्राम प्रधान के साथ भी अभद्रता की और कहा कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चांदपुर तहसील परिसर में बने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। इस संबंध में जब मीडियाकर्मियों ने पूर्ति निरीक्षक विनीत कुमार से इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया। अब देखना यह है कि क्या अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करेंगे या इसी तरह ग्रामीणों को मनमानी का सामना करना पड़ेगा।