पशुपालन विभाग की टीम ने मुर्गियों को जमीन में दबाया

0
263
धामपुर के गांव अमखेड़ा संजरपुर में जहां एक साथ पोल्ट्री फार्म में कई मुर्गियों की मौत हो गई थी वहीं जब फार्म के मालिक ने मुर्गियों के सैंपल बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सालय में जांच के लिए भेजे तो मुर्गियों में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, प्रशासन ने गांव मैं पहुंचकर एक किलोमीटर के दायरे को भी सील करा दिया है, वहीं पशुपालन विभाग की अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर की टीमों ने गांव पहुंचकर पीपीई किट पहनकर लगभग 7 हज़ार मुर्गियों को जमीन में दबाया, अधिकारियों द्वारा मुर्गी फार्म के मालिकों को मुआवजा दिलाने का आश्वसान भी दिया गया है, और सभी से सतर्कता बरतने की भी बात कही।

Leave a Reply