टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान

0
284

नगीना के ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ धर्मोवाला के रास्ते पर 40 साल से सड़क टूटी पड़ी है और आज तक किसी भी अधिकारी या राजनेता ने इस सड़क की ओर कोई ध्यान नही दिया है। कच्ची सड़क पर बरसात के मौसम में पानी भर जाता है और लगभग 3 किलोमीटर के रास्ते पर सिर्फ कीचड़ ही दिखाई देती है। ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी गंगाराम के अनुसार जब चुनाव का समय आता है तो नेता सिर्फ वादा करते हैं और चुनाव के बाद भूल जाते हैं जिसके कारण पिछले लगभग 40 वर्षों से ये सड़क ऐसे ही जर्जर हालत में पड़ी है। गंगाराम का कहना है कि बरसात के मौसम में जलभराव की ये स्थिति हो जाती है कि पानी भरा होने के कारण न तो बच्चे स्कूल जा पाते हैं और नही ग्रामीण किसी काम से बाहर जा सकते हैं। गंगाराम ने मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए गांव के रास्ते की सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।