अफज़लगढ़ क्षेत्र में प्राईवेट बसों के मुंशी की हठधर्मिता से ई-रिक्शा चालक परेशान हैं। दरअसल ये पूरा मामला है अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव भूतपुरी का जहां भूतपुरी-ठाकुरद्वारा मार्ग पर गांव सुआवाला तक करीब दो दर्जन रिक्शा चालक रिक्शा चलाकर रोजी रोटी कमाकर अपना और अपने परिवार के पेट पालते हैं। रिक्शा चालकों का आरोप है कि भूतपुरी ठाकुरद्वारा मार्ग पर चलने वाली दैनिक प्राइवेट बसों के मुंशी उन्हें रिक्शा नही चलाने देते उनका कहना है कि मुंशी रिक्शा में बैठी सवारियों को भी उतारकर अपनी बसों में चढ़ाने का प्रयास करते हैं और विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौच करते हैं और रिक्शा पर बस चढ़ाने की धमकी तक देते हैं।
मुंशियों की गुंडागर्दी से तंग आकर रिक्शा चालक एकत्र होकर अफज़लगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया से मिले और उन्हें मामले से अवगत कराया। जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने मामले की जांच कराकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।