छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

0
266

चांदपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में कक्षा 12 के छात्रों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि काॅलेज प्रशासन ने उनके साथ धोखेबाज़ी की है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 में उनकी क्लास सरस्वती विद्या मन्दिर में चल रही थी और एडमिशन लेते समय उन्हें बताया गया था कि ये स्कूल सी.बी.एस.सी. से मान्यता प्राप्त है लेकिन जब परीक्षा का समय आया तो उन्हें किसी दूसरे विद्यालय में परीक्षा के लिये ले जाया गया तब उन्हें पता चला कि उनका स्कूल सी.बी.एस.सी. से मान्यता प्राप्त था ही नही। छात्रों का यह भी आरोप है कि उन्हें कक्षा 11 का रिज़ल्ट भी नही दिया गया और जब कक्षा 12 का रिज़ल्ट आया तो उसमें अधिकतर बच्चे फेल हो गये। छात्रों की मांग है कि उन्हें कक्षा 12 की पास की मार्कशीट मिलनी चाहिए।
वहीं इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने लगभग 40 दिन पहले ही स्कूल ज्वाईन किया है उससे पहले का कोई मामला उनके संज्ञान में नही है। जब प्रधनाचार्य से बच्चों के फेल होने के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नही हैं उनकी दोबारा परीक्षा कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply