अफज़लगढ़ क्षेत्र के मानियावाला गढ़ी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बाल विकास विभाग की प्रभारी सीडीपीओ रीता देवी ने बताया कि छः गर्भवती महिलाओं को गुड़, चने की दाल और गेहूं के पैकेट दिये गये और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महिलाओ को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि बाल विकास विभाग कुपोषण के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत कार्यकत्रियों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने के लिए भी अपील की जा रही है। इस मौके पर प्रधानपति तसव्वुर अहमद, ग्राम सचिव कृपाल सिंह सहित कार्यकत्रियां उपस्थित रही।