उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जनपद संभल में लगभग शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ लेकिन कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनायें भी सामने आई। ऐसा ही एक मामला सामने आया कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा से जहां वोट डालकर वापिस आ रहे एक मतदाता की सपा नेता समर्थकों ने लाठी डंडो से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सपा के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू के चाचा हरनाम सिंह गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी समर्थक कमलेश यादव भी प्रधान पद की प्रत्याशी हैं। आरोप है कि जब भाजपा प्रत्याशी के चाचा वोट डालकर वापस आ रहे थे तब पूर्व सपा विधायक और उनके भाईयों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहंुचा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर शांति बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।