पंचायत चुनावों के लिए मतदान सम्पन्न

0
277

उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के लिए जनपद संभल में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। संभल के आठ विकास खंड क्षेत्रों के सभी मतदान बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं के बाद वहां मौजूद प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान स्थलों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली जिसमें महिलाओं और युवाओं ने भारी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन्स का मतदान के दौरान खूब उल्लंघन देखने को मिला। अधिकतर लोगों ने मास्क तो लगाये रखे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। वहीं मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संभल जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भी जनपद भर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से और कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कराने के निर्देश दिये। जनपद भर में शाम तक लगभग   प्रतिशत मतदान हुआ।