ताज़ा खबरेंबिजनौर शुगर मिल में किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 27, 2020 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर शुगर मिल में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया, कैंप का आयोजन टीपीएम के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण पिलर के अन्तर्गत किया गया, शिविर का उद्घाटन मिल उपाध्यक्ष एमआर ने किया, लोगों की आखों की जांच सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की टीम ने की, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सूफियान अहमद ने आंखों की जांच कर कर्मचारियों को चश्मा, मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को आंखों का ओपरेशन , तथा आंखों की बीमारी को दूर करने के लिए परामर्श दिया, धामपुर शुगर मिल की टीम ने कैंप में आने वाले श्रमिकों ओैर कर्मचारियों को अपनी आखों की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया ताकि किसी को भी आँखो से संबंधित कोई समस्या न हो, इस दौरान मिल कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, एचआर हेड सुदर्शन कुमार, गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा, मनोज चैहान, संजय त्यागी सहित मिल कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।