जिले में नवीन गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिले की गन्ना शुगर मिले भी अक्टूबर नबम्बर महीने में पेराई सत्र शुरू करने के लिये तैयारियों में जुटी है गन्ना पेराई सत्र से पहले किसानो की समस्याओं के समाधान के लिये विभाग और मिल स्तर पर भी किसानो के लिये कैंप लगाये जा रहे है जिसके चलते स्योहारा गन्ना विकास समिति में भी गन्ना किसानेा की समस्याओं के समाधान के लिये तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें किसानो के गन्ना सर्वे, नये पुराने सटटे, कुल भूमि संषोधन, गन्ना सर्वे संषोधन, मोबाईल नंबरो की फीडिंग, आधार कार्ड फीडिंग, नाम बदलवाने आदि जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया, ज्येश्ठ गन्ना पर्यवेक्षक वीरेंद्र नाथ सहाय ने बताया कि अगर तीन दिवसीय मेले में के बाद भी किसानो की समस्यायें रहती है तो बाद में भी उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा,