किसानो के खाते में सीधा आये गन्ना पेमेंट—भाकियू(तोमर)

0
258

पहले ही षासन और प्रषासन की उपेक्षाओं का षिकार किसान कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन के दौरान और भी ज्यादा दिक्कतो का सामना करने को मजबूर है सरकार की नीतियों, लाॅकडाउन के वक्त के साथ साथ अब मौसम की मार ने भी किसान की कमर तोड़ कर रख दी है किसानो की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के कार्यकर्ताओं और किसानो ने धामपुर उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने लाॅकडाउन को देखते हुए किसानो का बिजली का बिल माफ करने, किसानो की बच्चो को तीन माह की फीस की छूट दिलाने और गन्ना मिलो द्वारा किसानो का गन्ना पेमेंट सीधे उनके खातो में डालने की मांग की है किसानो का कहना है कि अगर मिल समय पर पेमेंट कर देता है तो उसके बाद गन्ना समिति उनके पेमेंट को चढ़ाने में कई दिन लगा देती है इसलियें किसानो को गन्ने का भुगतान मिल द्वारा सीधे उनके खातो में भेजना चाहिये