लाॅकडाउन के दौरान के दूसरे दिन भी जनपद भर में सन्नाटा छाया रहा, हांलाकि लोग जरूरी कामो के लिये घरो से बाहर निकले, अधिकारी दिन भर सड़को पर घूम कर लोगो से घरो में रहने का आहवान करते रहे, स्योहारा में वस्तुओं की ओवररेटिंग और कालाबाजारी की षिकायत पर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ महावीर सिंह रजावत, और नगरपालिका ईओ ईपी पांडे ने बाजार का जायजा लिया और ओवररेटिंग करने वाले लोगा को शाक्त हिदायत दी, इस दौरान एक महिला ने अधिकारियों से आटा न मिलने की षिकायत की तो महिला को तुरंत आटा उपलब्ध कराया गया।
उधर अफजलगढ़ में पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान निर्धन परिवार के लोगो को खाद्य सामग्री और फल वितरित किये।
नजीबाबाद में अधिकारियों ने सख्ती दिखाई, घरो से बेवजह बाहर घूम रहे लोगो को से उठक बैठक लगवाई और बेवजह घरो से बाहर ने धूमने की हिदायत देकर घर भेज दिया।