7 करोड़ के विकास कार्यो का उद्घाटन

0
264

 

 

 

संभल के सरायतरीन में लालकी कब्रिस्तान में जलभराव की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी, दरअसल नगरपालिका चेयरपर्सन के प्रयासो से 7 करोड़ का बजट पास करा सीवर लाईन बिछवाने और सीसी रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है इसी के चलते आज नगरपालिका के अधिषासी अधिकारी एसडीएम दीपेन्द्र यादव और चेयरपर्सन आरिफा षकील कुरैषी ने फीता काटकर विकास कार्यो का उद्घाटन किया, विकास कार्य कराये जाने पर चेयरपर्सन पति हाजी षकील कुरैषी का क्षेत्र के लोगो ने पुश्पवर्शा से स्वागत किया, इस दौरान दानिष अहमद, आजम कुरैषी, षमषाद हुसैन राजा सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे