बैंक मे पैसा जमा करने आए किसान का पैसों से भरा थैला छीनने वाला लुटेरा गिरफ्तार

0
72

चांदपुर क्षेत्र ने एक माह में आधा दर्जन से ज्यादा हुई चोरी के मामलों में एक चोरी का खुलासा किया। चोरी का खुलासा करते हुए 29,700 रूपयों के साथ चोर को पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश निवासी को बिजनौर जिले की पुलिस स्वाट टीम ने पकड़ लिया है।
दरअसल, पिछले एक माह से चांदपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही थी। पुलिस पर व्यापारी, नेताओं तथा अधिकारियों का बहुत बड़ा दबाव था। 31 मई 2023 को चांदपुर के रेलवे स्टेशन के निकट पंजाब नेशनल बैंक में विजयपाल सिंह ग्राम दरवाड़ा निवासी अपना कृषि कार्ड जमा करने के लिए थैले में एक लाख आठ हजार रुपये रखकर लाए थे। विजयपाल अपना थैला बेंच पर रखकर रुपए जमा करने के लिए फॉर्म भरने लगे। तभी घात लगाए बैठे दो युवक उस थैले को चालाकी से लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कुशल निर्देशन में, चांदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने अपनी पुलिस स्वाट टीम के साथ बैंक से हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। चोर पड़ोसी प्रदेश मध्य प्रदेश के रहने वाला हैं। जिसने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र रतन सिंह ग्राम गुल खेड़ी, थाना बोडा, जनपद राजगढ़, मध्य प्रदेश बताया है। आकाश ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी राज व मजनू के नाम भी बताए हैं। पकड़े गए अभियुक्त अकाश से पुलिस ने किसान विजयपाल के एक लाख आठ सो रूपये में से चोर आकाश से केवल 29700 रूपए ही बरामद कर पायी हैं। आकाश के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में बरामदगी की धारा 411 की वृद्धि की गई है। चोरी के खुलासे में पुलिस की स्वाट टीम का विशेष सहयोग रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस दो अन्य अभियुक्त राज व मजनू को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply