41 दिन की खड़ी तपस्या कर रहे बाबा

0
323
अफज़लगढ़ के गांव गोकल उर्फ गड्ढावाला के शिव मंदिर प्रांगण में बाहर से आये जूना अखाड़ा के बाबाद श्री श्री श्री 108 चन्द्रभान गिरी महाराज द्वारा 41 दिन की खड़ी तपस्या की जा रही है। गांव में किसी महाराज के द्वारा पहली बार तपस्या किये जाने से गांव वासी भी गदगद हैं। महाराज जी ने बताया कि ये तप सभी लोगों की सुख शांति हेतु किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर को कश्ट दिये बिना ईश्वर प्राप्ति संभव नही है, तप के माध्यम से उनका ध्यान ईश्वर में ही लगा रहता है। तप के दौरान महाराज जी केवल फलाहार पर ही निर्भर है। ग्रामीणों ने बताया कि 41 दिवसीय तप पूर्ण होने से 5 दिन पूर्व गांव में 5 दिवसीय रामचरित्र मानस पाठ का आयोजन किया जायेगा और तप के अंतिम दिन गांव में भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा।