रंग एकादशी जुलूस से हुआ होली का आगाज़

0
250

एकादशी के साथ ही जनपद भर में होली का हुड़दंग शुरू हो गया, एकादशी के मौके पर जनपद भर में जगह जगह रंग एकादशी के जुलूस निकाले गये, खराब मौसम भी होली की मस्ती के सामने फीका रहा और झमाझम बारिश बीच ही रंग एकादसी के जुलूस निकाले गये, हल्दौर में श्री राधे कृष्ण सामाजिक विकास सोसायटी के द्वारा नगर में रंग एकादशी का जुलूस निकाला गया, इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिर्जेश कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष भी रंग एकादशी जुलूस में पहुंचे और लोगो से भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने का आहवान किया, जुलूस का शुभारभ नगरपालिका चेयरमैन अमर सिंह पम्मी ने किया, तेज बारिश के दौरान भी हज़ारो की तादात में लोग रंग एकादशी जुलूस में शामिल हुए और होली खेली,,,,,,,,,,,,,,
शेरकोट में भी रंग एकादशी का जूलूस हर्षोउल्लाश के साथ निकाला गया, रंग जुलूस शांतिपूर्ण ढ़ंग से निकाला गया, सुरक्षा के लिहाज से रंग एकादशी जुलूस में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रही
चांदपुर में भी धूमधाम के साथ रंगा एकादशी का जुलूस निकाला गया, रंग एकादशी जुलूस का सुभारम्भ सातो इमली से हुआ, नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रंग एकादशी जुलूस फव्वारो चैक पहुचकर सम्पन्न हुआ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिजनौर में भारी बारिष के बीच ही रंग एकादशी का जुलूस निकाला गया,एकादशी जुलूस में हुलियारो ने जमकर रंग खेला और लोगो पर लंबी लंबी पिचकारियों से रंग डाला, सुरक्षा के लिहाज से जुलूस में भारी पुलिस बल की तैनाती रही,,,,,,,,,,,,

वहीं पचमी पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपना ऐतिहासिक स्थान रखने वाली धामपुर की होली का भी एकादशी के साथ आगाज हो गया, धामपुर में मंदिर ठाकुरद्वार बजरिया के तत्वाधान में हर साल की तरह गीले रंग को एकादशी जुलूस निकाला गया, झमाझम बारिष के बीच जहां झा से रंग की गाड़िया निकली वहां वहां सड़के रंगो में सराबोर हो गई, बताते चले कि बार धामपुर में आदर्ष होली हवन समिति के तत्वावधान में दुल्हैंडी पर निकाले जाने वाले ऐतिहासिक होली हवन जुलूस का सीधा प्रसारण अभी तक चैनल पर दिखाया जायेगा, धामपुर से दूर रहने वाले लोग भी इस बार धामपुर के होली हवन जूलूस का सीधा प्रसारण अपने मोबाईल पर ही घर बैठे देख सकते है होली हवन जुलूस का सीधा प्रसारण देखने के लिये आपको अपने मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर सिर्फ अभी तक चैनल का एप डाउनलोड करना होगा और फिर आप घर बैठे धामपुर के ऐतिहासिक होली हवन जुलूस का आनन्द उठा सकेगें