हाईकोर्ट के आदेश से पिटीशनर को मिली ग्राम प्रधानी

0
294

 

 

 

 

 

 

 

 

पंचायत चुनाव नतीजो के सालो बाद रिकांउटिंग की पिटीशन डालने वाले एक पिटीशनर को जीत मिली है कोर्ट के आदेश पर हुई रिकांटिंग में गांव के मौजूदा प्रधान को बड़ा झटका मिला है मामला संभल जिले के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले बहटकरन गांव का है दरअसल ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान आर ओ ने प्रतियाशी रानी यादव को निकटतम प्रतिद्वंदी सेवा राम से महज एक वोट से विजयी होने की घोशणा की थी, पंचायत चुनाव में आरओ के फैसले को चुनौती देते हुए सेवाराम ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी, हाईकोर्ट में विचारधीन मामले में अब हाईकोर्ट ने रिकांउंटिंग का आदेश दिया, हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट में मतो की पुर्नगणना की गई, जिसमें पिटीशनर की जीत हुई, उपजिलाधिकारी ओमवीर सिंह ने पहले पराजित हुए पिटीशनर की जीत की घोषणा की, जिसके बाद तत्कालीन विजयी प्रत्याषी रानी यादव को हटाकर सेवाराम को गांव का प्रधान घोषित किया है इस फैसले के बाद एक बार फिर न्याय व्यवस्था में लोगो को विष्वास बढ़ा है घोषणा के बाद सेवाराम के समर्थको में ख़ुशी की लहर है