हरियाली तीज का पर्व नन्हे मुन्ने बच्चों ने धूमधाम से मनाया

    0
    20

    चांदपुर नगर के आधारशिला द स्कूल में प्री प्राइमरी विंग में छोटे-छोटे बच्चों ने हरियाली तीज उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया। सावन के महीने में हरियाली तीज के अवसर पर, विद्यालय में बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर पहुंचे, तथा झूला झूलते हुए त्यौहार का आनंद लिया। बच्चों ने एक दिन पूर्व अपने घर पर हाथों पर रचाई गई, मेहंदी का भी सुंदर प्रदर्शन किया। मेहंदी से हाथों पर रचाई गई आकृतियो को, विद्यालय के सभी बच्चों ने देखा। मेहंदी रचाने वाले बच्चों में नर्सरी, केजी जूनियर, केजी सीनियर, कक्षा एक एवं कक्षा दो की छात्राओं ने भाग लिया। हरियाली तीज तीज के अवसर पर ,विद्यालय में आयोजित एक आकर्षक कार्यक्रम के अंतर्गत ,नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी रचाई थी ,और रंग बिरंगी ड्रेस पहन कर आए थे। उनके लिए विद्यालय में आकर्षक झूले की खास, व्यवस्था भी की गई थी। इस उत्सव को सफल बनाने में प्री प्राइमरी विंग की अध्यापिकाओं का ,विशेष सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय में आयोजित तीज उत्सव में, विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं श्रीमती एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, प्रोग्राम – कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, आदि की उपस्थिति रही।