बंदरों के आतंक से ग्रामीण हुए परेशान, सौंपा ज्ञापन

    0
    10

    चांदपुर तहसील के बाढ़ ग्रस्त ग्राम दतियाना में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान। कई लोगों को बंदरों ने काटकर किया घायल। बंदरो को पकड़वाने की ग्रामीणों की मांग। चांदपुर तहसील के ग्राम दतियाना में पिछले डेढ़ माह से ,बाढ़ के पानी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। वहीं दूसरी ओर बंदरों के आतंक से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। जंगल में फैले बाढ़ के पानी से परेशान होकर ,बंदर आबादी में घुसने लगे है, तथा ग्रामीणों पर हमला करके काटने के बाद ,उनको घायल करना आम बात हो गयी हैं। ग्रामीणों का कहना है ,कि आए दिन बंदर ग्रामीणों को काटकर उनको घायल कर रहे हैं ।बंदर के काटने से व्यक्ति के जीवन के लिए, खतरा बन जाता है। बंदरों के हमले से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। निखिल त्यागी के नेतृत्व में दतियाना गांव के निवासी ,वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय चांदपुर से तथा बंदरों को पकड़वाने की मांग रखी। वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर हेड कांस्टेबल ने बताया कि ,शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास कार्यालय ही ,बंदरों को पकड़ने के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि, खंड विकास कार्यालय जलीलपुर जाकर अपनी समस्या को रखें ,वहीं से ही आपकी समस्या का समाधान होगा। निखिल त्यागी के साथ आए सभी ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर ,उपस्थित हेड कांस्टेबल को ज्ञापन दिया।