सीमा विवाद में पिस रहे किसान

0
275

 

 

यूपी उत्तराखंड के बार्डर पर सटे कई गांवो के लोग दोनो प्रदेशो की सीमाओं पर बसे होने का खामियाजा भुगत रहे है सीमा विवाद के चलते अपनी मांगो को लेकर यहां रहने वाले लोगो को कभी यूपी तो कभी उत्तराखंड दौड़ना पड़ता है लेकिन कही सुनवाई नही हो पाती है इन गांवो में जंगली जानवरेा का आतंक भी जोरो पर जंगल हाथी किसानो की पली पलाई फसलो को बर्बाद कर देते है और ग्रामीण जब जंगली जानवरो से निजात दिलाने की मांग करते है तो उन्हे सीमा इधर से उधर दौड़ा दिया जाता है सीमा विवाद के चलते किसानो की किसी भी समस्या का स्थाई समाधान नही हो पाता है जिससे लोग परेशान है किसानो ने अब जंगली जानवरो द्वारा बर्बाद की गई फसल के मुआवजे की मांग की है