सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया शुभारंभ

0
63

चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह तथा डॉक्टर मीनाक्षी चौहान के निर्देशन में किया गय। विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिविर में पूर्ण अनुशासन एवं लगन के साथ सहभागिता करनी है तथा शिविर के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहना होगा।छात्र इकाई के परियोजना अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को उत्तम व्यवहार के साथ शिविर में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर शिविर में सहायक प्राध्यापकों सनी कुमार एवं पूजा राजपूत के साथ साथ उपस्थित स्टाफ एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने दी राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष देवी ने किया। शुभारंभ की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात द्वितीय पहर में छात्र छात्राओं ने परियोजना अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह एवं डॉक्टर मीनाक्षी चौहान के निर्देशन में श्रमदान कर शिविर स्थल की साफ सफाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय का अधिक संख्या स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply