संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रायें

0
255

संत शिरोमणि रविदास की जयंती जनपद भर में धूमधाम के साथ निकाली गई, इस मौके पर जनपद भर के अलग अलग इलाको में
शोभायात्रायें निकाली गई, वहीं मंडावली के स्यामावली गांव में 7 साल के बाद रविदास जयंती पर जुलूस निकाला गया, दरअसल स्यामावली गांव में रविदास जयंती के जुलूस को लेकर साल 2013 से विवाद चला आ रहा है साल 2013 में मुस्लिम आबादी के बीच जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायो के बीच विवाद हो गया था, तभी से गांव में जुलूस निकालने की अनुमति नही दी गई थी, लेकिन इस साल जुलूस से पहले दोनो पक्षो से शांति वार्ता के बाद जुलूस निकाला गया, जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद रहे, इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीएसी बल की भी तैनाती की गई और ड्रोन कैमरो की मदद से जुलूस पर निगरानी रखी गई,
धामपुर के ग्राम हर्रा अहमदपुर जलाल में भी हर साल की तरह रविदास जयंती पर जुलूस निकाला गया, जुलूस से पूर्व संत शिरोमणि रविदास स्थल पर पंरपरागत तौर पर अखाड़ा खेला गया उसके बाद गांव में भव्य जूलूस निकाला गया, जिसमें संत शिरोमणि रविदास, देवी देवताओं की झांकी लोगो के आकर्शण का प्रमुख केन्द्र रही
नूरपुर में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के गांव हीमपुर पृथ्या में रविदास जयंती शांति और भाईचारे के साथ मनाई गई, इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पिता रूमाल सिंह ने रविदास मंदिर का शिलान्यास किया और उद्घाटन के बाद हर संभव मदद का आस्वाशन दिया, जयंती समारोह कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
नगीना के प्राचीन देवता मंदिर में रविदास जयंती के उपलक्ष में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई उसके बाद संत रविदास की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में बैड बाजूे, झाकियां और हैरतअंगेज करतब भरे अखाड़े लोगो के आकर्शण का केन्द्र रहे, इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री एवं नगीना विधायक मनोज पारस भी अपने पुत्र और समर्थको के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए, सुरक्षा के लिहाज से शोभायात्रा में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही
शेरकोट में भी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर अखाड़ा निकाला गया, अखाड़े में लोगो ने हैरतअंगेज करतब दिखाये, इस मौके पर कमेटी पदाधिकारी सदस्यो सहित भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए
चांदपुर के पैजनियां में भी संत रविदास की जयंती हर्शोल्लास के साथ मनाई गई, पैजनिया स्थित रविदास धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए और जयंती समारोह की खुशिया साझा की
स्योहारा में भी संत रविदास की जयंती के मौके पर भव्य षोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा अपने पंरपरागत मार्गो से होती हुई निकाली गई, शोभायात्रा मेें सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही

कालागढ़ के केन्द्रीय कालोनी में स्थित गुरू रविदास के मंदिर में उनकी जयंती के मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, हवन यज्ञ के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोेगो ने प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही इस मौके पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई