संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ी

0
266

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचन्द से पुक्खेवाला मार्ग पर लगे कूड़े के ढेर से जहां आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा माग पर गोबर और कूड़ा कचरा आदि डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। सड़क पर फैल रहे कूड़े से जहां एक ओर राहगीरों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वहीं बरसात के मौसम के चलते संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका भी प्रबल हो गई है। सड़क पर फैले गोबर के कारण कई बाईक सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी ने समस्या का कोई संज्ञान नही लिया। उधर इस मामले में पंचायत सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि समस्या संज्ञान में है और शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।