शिवसेना के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर किया धरना प्रदर्शन

0
274
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट पर शिवसेना के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि वर्तमान में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। रसोई गैस सिलेंडर 1000 पेट्रोल 100 सरसों का तेल 200 पार कर गया है। अधिकांश वस्तुएं तीस परसेंट की वृद्धि कर दी गई है। इस बेतहाशा महंगाई में आम नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लोग महंगाई बेरोजगारी भुखमरी से आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं सभी को ज्ञात हो कि डीजल पेट्रोल के दाम पर रसोई गैस सिलेंडर के दामों और रोजमर्रा की लगभग सभी चीजों पर 30 परसेंट की वृद्धि हुई है। इसको लेकर हम डीएम साहब को ज्ञापन दे रहे हैं। और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शिव सैनिक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Leave a Reply