दिन के उजाले में दीखा गुलदार

0
293
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में दिन के उजाले में ही गुलदार देखे जाने से ग्रामीणो मे दहशत का माहोल है।
गांव निवासी दीदार सिंह के खेत में दिन में गुलदार को घूमते हुए देखा गया जिसकी वीडियो आप पास काम कर रहे लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आपको बता दे 15 दिन पूर्व में भी इसी क्षेत्र के गाव प्रेमपुरी में यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़े गुलदार की वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल की थी। जिस पर वन विभाग द्वारा गाव में गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा व ट्रेप कमरे लगाये गये थे। पिंजरा अब वहां खेतो में शो पीस का काम कर रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद बहुत बढ़ गयी है। जिससे किसानों व ग्रामीणों को पशुओं का चारा लाने को भी झुंड के रूप में जाना पड़ रहा है। भयभीत ग्रामीणों ने समाधान की मांग वन विभाग से की है। वही वन दरोगा सुनील राजोरा का कहना हे की पिंजरा प्रेमपुरी से उठाकर गुलदार की लोकेशन के अनुसार दूसरे स्थान पर लगाया जायगा।

Leave a Reply