व्यापारी उड़ा रहे लाॅकडाउन की धज्जियां

0
249

संभल के सरायतरीन में लाॅकडाउन के चलते भी व्यापारी दुकानें खोलकर लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं और कोविड-19 की गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों को दुकानों के अंदर बिठाकर सामान बेच रहे हैं। व्यापारी इतने चतुर हो गये हैं कि पुलिस की चैकीदारी करने के लिए अपना एक आदमी कुछ दूरी पर खड़ा कर देते हैं जो दुकानदारों को पुलिस के आने की सूचना देता है और दुकानदार अपनी दुकाने पुलिस के आने से पहले ही पहले बंद भी कर देते हैं। जबकि बंद दुकानों के अंदर भी दुकानदार ग्राहक बैठाकर दुकानदारी कर रहे होते हैं। व्यापारियों को चालाकी को देखते हुए अब पुलिस भी बिना सायरन बजाए ही बाज़ारों में पहंुचकर दुकानदारों को रंगे हाथ पकड़ रही है। सराय तरीन चैकी प्रभारी नवीन शर्मा पुलिस बल के साथ बाज़ार पहंुचे और बाज़ार बंद कराया कुछ दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर ही पुलिस को देखकर फरार हो गये। पुलिस की शक्ति का यह आलम रहा कि दुकानदार पुलिस के जाने के बाद भी दुकान खोलने की हिम्मत नही कर पाये।