विद्युत विभाग ने काटा कनैक्शन, पानी को तरसे लोग

0
287

 

 

 

 

चांदपुर में विद्युत विभाग की कारगुजारी से हज़ारो की संख्या वाले आबादी क्षेत्र में पीने के साफ पानी की किल्लत हो गई है दरअसल चांदपुर के स्याऊ क्षेत्र में हज़ारो लोगो को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने वाली टंकी विद्युत विभाग का लगभग 40 लाख से अधिक का बकाया है विद्युत विभाग का बकाया भुगतान न होने पर विभाग ने टंकी का कनेक्शन काट दिया, जिससे आसपास के इलाके में पीने के पानी की किल्लत हो गई, जानकारी है कि साल 2009 में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, पानी की इस टंकी से लगभग 700 कनेक्शन जुड़े है और लगभग 5 हज़ार से ज्यादा लोगो इसी टंकी का पानी पीते है लेकिन अब टंकी का कनेक्शन कटने पर स्थानीय लोगो के सामने पीने के साफ पानी की दिक्कत आनी शुरू हो गई है साफ पानी न मिलने से लोगो में हाहाकार सा मचा हुआ है